जोकीहाट उपचुनाव: RJD उम्मीदवार शाहनवाज ने जेडीयू उम्मीदवार मुर्शिद आलम को हराया

जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में महागठबंधन के उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शाहनवाज आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए जीत हासिल कर ली है

जीत के बाद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने जनता का आभार जताया ( File Photo )

पटना. बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में महागठबंधन के उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शाहनवाज आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए जीत हासिल कर ली है. उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी शाहनवाज ने जेडीयू उम्मीदवार मुर्शिद आलम को  41255 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. वहीं इस जीत के बाद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता के प्रेम, समर्थन और विश्वास के आगे विनम्रतापूर्वक नतमस्तक हूं.

बता दें कि वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. जोकीहाट के लिए 28 मई को मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाया था. JDU के विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी.

गौरतलब हो कि जनता दल यूनाइटेड के विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी. सरफराज के पिता मो़ तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे, जिनका पिछले साल सितंबर में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद अररिया संसदीय सीट खाली हुई थी. जिस पर 28 मई को उपचुनाव कराया गया था.

Share Now

\