खुदरा महंगाई दर में लगातार छठे महीने हुआ इजाफा, जून में बढ़कर 3.18 प्रतिशत रही

लगातार छठे महीने तेजी के रुख के साथ जून में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत रही. इसकी अहम वजह खाद्यान्न, दाल और मांस एवं मछली जैसे प्रोटीन समृद्ध खाद्य वस्तुओं का दामों में बढ़ोतरी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जून 2018 में 4.92 प्रतिशत थी. जबकि इससे पिछले माह मई महीने में यह 3.05 प्रतिशत थी.

खुदरा महंगाई दर में लगातार छठे महीने हुआ इजाफा, जून में बढ़कर 3.18 प्रतिशत रही
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लगातार छठे महीने तेजी के रुख के साथ जून में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर (Retail Inflation) 3.18 प्रतिशत रही. इसकी अहम वजह खाद्यान्न, दाल और मांस एवं मछली जैसे प्रोटीन समृद्ध खाद्य वस्तुओं का दामों में बढ़ोतरी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जून 2018 में 4.92 प्रतिशत थी. जबकि इससे पिछले माह मई महीने में यह 3.05 प्रतिशत थी. खुदरा मुद्रास्फीति इस साल जनवरी से बढ़ रही है. जनवरी में यह 1.97 प्रतिशत पर थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति जून 2019 में 2.17 प्रतिशत रही जो इससे मई में 1.83 प्रतिशत थी.

अंडा, मांस और मछली जैसे प्रोटीन समृद्ध खाद्य पदार्थों की महंगाई दर जून में 9.01 प्रतिशत रही जबकि मई में यह 8.12 प्रतिशत थी. हालांकि फलों के मामले में मुद्रास्फीति की वृद्धि धीमी रही. यह जून में शून्य से 4.18 प्रतिशत नीचे रही जबकि सब्जियों की महंगाई दर नरम पड़कर 4.66 प्रतिशत रही. दाल एवं उत्पाद श्रेणी में मुद्रास्फीति की दर में काफी तेजी देखी गयी. मई में यह 2.13 प्रतिशत थी जबकि जून में यह 5.68 प्रतिशत तक पहुंच गई. यह भी पढ़ें- खुदरा महंगाई दर मार्च में बढ़कर 2.86 प्रतिशत पर पहुंची, खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दाम बढ़ने का असर

वहीं मोटे अनाज एवं अन्य उत्पाद श्रेणी में जून की महंगाई दर 1.31 प्रतिशत रही जो मई में 1.21 प्रतिशत थी. ईंधन एवं ऊर्जा श्रेणी में जून की महंगाई दर 2.32 प्रतिशत रही. इक्रा की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि मानसून और खरीफ की बुवाई में देरी के बावजूद खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े हमारे अनुमान के अनुरूप हैं.


संबंधित खबरें

IMF India Growth Forecast 2025: दुनिया में सबसे तेज बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था, IMF के मुताबिक 6.5% ग्रोथ रेट रहने का अनुमान

Homelessness in US: अमेरिका में 2024 में बेघरों की संख्या में 18% का उछाल, हर 10000 में 23 लोग बेघर, बच्चों की हालत ज्यादा बदतर

US Federal Reserve Interest Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2024 की अंतिम बैठक में ब्याज दर घटाई, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर होगा असर

Top 5 News of the Week: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और रिहाई, सीरिया में असद शासन का पतन, RBI MPC की मुख्य बातें, दक्षिण कोरिया में नेतृत्व संकट, सप्ताह की 5 प्रमुख घटनाओं के बारे में जानें

\