Indian Real Estate Sales Data: 2023 के पहले तिमाही में बंपर घरों की हुई बिक्री, इन शहरों में रिकॉर्ड खरीदी, दिल्ली भी शामिल

मुंबई, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-मार्च 2023 में आवास इकाइयों की बिक्री में 62 प्रतिशत संचयी हिस्सेदारी थी.

Representative Image | Photo: ANI

आवासीय रियल एस्टेट या हाउसिंग सेगमेंट में जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में बिक्री में निरंतर गति देखी गई. रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म सीबीआरई साउथ एशिया प्रा. Ltd ने अपनी 'इंडिया मार्केट मॉनिटर Q1 2023' रिपोर्ट जारी की, जिसमें 2022 की समान तिमाही में 70,500 इकाइयों की तुलना में अखिल भारतीय आवासीय बिक्री में 78,700 इकाइयों की बिक्री दिखाई गई.

मुंबई, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-मार्च 2023 में आवास इकाइयों की बिक्री में 62 प्रतिशत संचयी हिस्सेदारी थी. रिपोर्ट बताती है कि मुंबई में सर्वाधिक 19,000 यूनिट्स बेची गई. इसके बाद पुणे में 18,000 यूनिट्स और दिल्ली-एनसीआर में 11,600 यूनिट्स और बैंगलोर में 11,500 यूनिट्स की बिक्री हुई.

रियल एस्टेट के नए लॉन्च पर, मुंबई (25,300 यूनिट्स), पुणे (16,000 यूनिट्स) और दिल्ली-एनसीआर (11,200 यूनिट्स) की संचयी रूप से Q1 2023 के दौरान लगभग 64 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

सीबीआरई ने कहा कि मजबूत बिक्री और लॉन्च की गति 2023 की पहली छमाही में जारी रहने की उम्मीद है, साल के मध्य में गतिविधि में मामूली कमी आने की संभावना है, लेकिन इसका प्रभाव त्योहारी सीजन तक कम हो सकता है.

Share Now

\