
मुंबई: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) जल्द ही 20 रुपए के नए नोट जारी कर सकता है. आरबीआई की ओर से जारी एक नोट के अनुसार नोट में कई अतिरिक्त फीचर होंगे. देश में नोटबंदी के बाद से अब तक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जा चुके हैं. यह सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के जारी किए गए थे. बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा. यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा. पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 रुपए का यह नया नोट पुराने के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा हो सकता है. अगर रंग की बात करें तो आररू हुई उल्टियां, MNS कार्यकर्ताओं द्वारा मोजो पिज्जा आउटलेट पर छापा मारने पर मिली बासी सब्जियां और खराब तेल (देखें वीडियो)