भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई-जून के दौरान 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस कारोबारी वर्ष के दौरान अब तक 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा है जबकि केंद्रीय बैंक ने सोने की खरीदारी 5.1 अरब डॉलर की है. पिछले साल आरबीआई द्वारा कुल दो अरब डॉलर मूल्य के सोने की बिक्री की गई थी जिसके मुकाबले चालू बैंकिंग वर्ष में सोने की बिक्री रफ्तार तेज हो गई है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस कारोबारी वर्ष (जुलाई-जून) के दौरान अब तक 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा है जबकि केंद्रीय बैंक ने सोने की खरीदारी 5.1 अरब डॉलर की है. पिछले साल आरबीआई द्वारा कुल दो अरब डॉलर मूल्य के सोने की बिक्री की गई थी जिसके मुकाबले चालू बैंकिंग वर्ष में सोने की बिक्री रफ्तार तेज हो गई है.
विशेषज्ञों का मानना है कि बिमल जालान समिति की सिफारिश के तहत सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण करने के आरबीआई के हालिया फैसले के कारण यह कदम उठाया गया है. देश के विदेशी पूंजी भंडार में शुक्रवार को सोने का मूल्य 26.8 अरब डॉलर था.
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति आर्थिक आंकड़े मिलकर करेंगे तय
विश्लेषक बताते हैं कि केंद्रीय बैंक ने रिपोर्ट पर अमल करने के बाद सक्रियतापूर्वक ट्रेडिंग शुरू कर दी है. हालिया आंकड़ों के अनुसार, अगस्त के आखिर में आरबीआई के पास सोने के कुल परिमाण 198.7 लाख ट्राय औंस था.