Rahat Indori passes away: मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में थे भर्ती
कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रही है. हालांकि लोग इस महामारी से हर संभव बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग नहीं बच पा रहे हैं. मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) भी कोरोना महामारी की चपेट में आ आए थे. इलाज को लेकर वे अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. खबर है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया है.
भोपाल: कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रही है. हालांकि लोग इस महामारी से हर संभव बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग नहीं बच पा रहे हैं. मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे. इलाज को लेकर वे इन्दौर के श्री अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उन्हें मंलगवार को दो बार दिल का दौरा पड़ा. उन्हें हर संभव बचाने की कोशिश की गई. लेकिन उनका निधन हो गया.
इसके पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे मंगलवार सुबह एक ट्वीट किया, उन्होंने लिखा 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. श्री अरबिंदो अस्पताल में एडमिट हूं. दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं.' यह भी पढ़े: वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, बेटे बाबिल और अयान खान संग एक्टर के करीबी दोस्त पहुंचे
राहत इंदौरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन:
राहत इंदौरी का ट्वीट:
बता दें कि राहत इंदौरी मशहूर शायर होने के साथ ही वे बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखे हैं. वे 70 साल के थे. वहीं उनकी मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वाले लोगों ने दुःख जताया है. हर कोई कह रहा है कि देश ने एक मशहूर शायर को खो दिया है. जो अब ऐसा शायर देश को मिल पाना मुश्किल हैं.