Regularise Jobs Of Contractual Teachers: इस राज्य के 40 हजार संविदा शिक्षकों को नौकरी होगी पक्की, सरकार के फैसले से खुशी की लहर

असम सरकार ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों में अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग 40 हजार शिक्षकों को नियमित करने का फैसला किया है.

(Photo Credits Unsplash)

गुवाहाटी, 14 नवंबर : असम सरकार ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों में अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग 40 हजार शिक्षकों को नियमित करने का फैसला किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने कहा, “25,000 से अधिक टीईटी योग्य शिक्षक हैं ,जो राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं, इसके अलावा 9,500 संविदा शिक्षक भी प्राथमिक विद्यालयों में लगे हुए हैं.''

उन्होंने कहा, 4,500 शिक्षक हैं जो कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले छात्रों की कक्षाएं लेते हैं. हमने उन सभी को नियमित करने का फैसला किया है.'' इस वर्ष अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लगभग 40 हजार शिक्षकों की नौकरियों को नियमित करने की राज्य सरकार की योजना की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें : Piyush Goyal Visited Tesla Facility: कैलिफोर्निया पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, टेस्ला की अत्याधुनिक फैक्ट्री का किया दौरा, Elon Musk को किया याद

पेगु ने संवाददाताओं से कहा, हमने पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अगले साल मार्च का लक्ष्य रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि संविदा शिक्षकों की पूर्व सेवा अवधि की गणना नहीं की जायेगी. “जो लोग नियमित पदों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे, उन्हें नई नियुक्ति प्राप्त हुआ माना जाएगा.”

Share Now

\