Bihar Shocker: बिहार में रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर की पीट पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में एक रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी डॉक्टर) की कथित रूप से पीट पीटकर हत्या कर दी गई.

Bihar Shocker: बिहार में रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर की पीट पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Photo Credit: X

Bihar Shocker:  बिहार के नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में एक रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी डॉक्टर) की कथित रूप से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मृतक एक गांव से मरीज का इलाज कर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इनकी हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मृतक सुमन गिरि (25 साल) गांव में ही मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में इलाज और दवा, इंजेक्शन देने का काम करता था.

बुधवार की देर शाम वह एक मरीज को देखने के लिए नगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव गया था. करीब एक-दो घंटे बाद वह वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब वह रात के 11 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो 12 बजे रात में गुमशुदगी की सूचना देने थाना पहुंचे, लेकिन थाना से पुलिस पदाधिकारी ने डांट फटकार कर भगा दिया. यह भी पढ़ें: Cloudbursts: बारिश के समय पहाड़ों पर कैसे और क्यों फटता है बादल? अचानक आई बाढ़ से मचती है भीषण तबाही

सुबह 3 बजे जब परिजन फिर से थाना पहुंचे तो थाने में मौजूद पदाधिकारी गाली गलौज करते हुए सभी को भगा दिया. बताया जाता है कि जब परिवार वाले थाना से घर लौट रहे थे तो रास्ते में उसकी बाइक मिली. आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ियों में उसका शव पड़ा हुआ मिला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 19 August 2025: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Online Fraud: 11 साल के बच्चे ने ऑर्डर किया ड्रोन, पैकेट से निकली पानी की बोतल और रद्दी कागज; Video

Madhya Pradesh: आजादी के 78 साल बाद भी नहीं दिला पाए साफ पानी, मध्य प्रदेश के पतारा गांव में गंदा पानी पीने को लोग मजबूर, VIDEO आया सामने

Ghaziabad News: 'अल्लाह के अलावा कोई भी इबादत के लायक नहीं': UP Police के सिपाही ने लगाया ऐसा Whatsapp Status, हो गया सस्पेंड

\