भारत के निर्यात में रिकॉर्ड बढ़त, रोजगार वृद्धि भी 18 साल के उच्चतम स्तर पर: पीएमआई डेटा

नई दिल्ली, 23 मई : भारत के निर्यात में मई में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. इसके साथ ही रोजगार में 18 वर्षों में सबसे तेज वृद्धि देखी गई है. एचएसबीसी की ओर से गुरुवार को जारी किए गए परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़ों से ये जानकारी मिली.

एसएंडपी ग्लोबल की ओर से तैयार किए गए पीएमआई के आंकड़ों के मुताबिक, निजी क्षेत्र में जुलाई 2010 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा तेज बढ़त देखने को मिली है. विनिमार्ण उद्योग में बिक्री और उत्पादन में बढ़त जारी है. इस बार सेवा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में ज्यादा बढ़त हुई है. यह भी पढ़ें : BJP Woman Worker Murder: बंगाल में बीजेपी महिला कार्यकार्त की हत्या के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने कई दुकानों को किया आग के हवाले- VIDEO=

मई के सर्वे में सामने आया है कि निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और साथ ही निजी क्षेत्र की नौकरियां 2006 के बाद सबसे तेजी से बढ़ी हैं, जो कि दिखाता है कि बाजार में व्यापार के लिए माहौल बेहतर बना हुआ है. हालांकि, लागत में इजाफा होने के कारण सेवाओं और सर्विस की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.

सर्वे में बताया गया कि मई में हेडलाइन एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स (जो कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के संयुक्त उत्पादन को मासिक आधार पर दर्शाता है) बढ़कर 61.7 हो गया. अप्रैल में ये 61.5 था. यह पिछले 14 वर्षों में हुई सबसे तेज वृद्धि है.

रिपोर्ट में बताया गया कि नए काम आने और मांग मजबूत बने रहने के कारण वृद्धि हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, दोनों सेक्टरों से निर्यात में सितंबर 2014 के बाद सबसे ज्यादा तेज वृद्धि दर्ज की गई है.