दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर बरकरार, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया 'रेड अलर्ट'

राजधानी समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की चपेट में है. दिल्ली (Delhi) का तापमान इन दिनों पहाड़ी राज्यों के तापमान जैसा हो गया है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: राजधानी समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की चपेट में है. दिल्ली (Delhi) का तापमान इन दिनों पहाड़ी राज्यों के तापमान जैसा हो गया है.  उत्तर भारत के कई हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार का भी यही हाल है. यहां लोगों का ठंड के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,  राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 'रेड वॉर्निंग' जारी की है. मौसम विभाग ने मौसम के अत्यंत खराब होने का पूर्वानुमान जताया गया है. मध्य प्रदेश के लिए येलो वॉर्निंग जारी की गई है. दिल्ली में ठंड ने अब तक के सभी रिकॉर्डस को तोड़ दिया है.

मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर आज न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. रविवार सुबह लोधी रोड क्षेत्र में 2.8 डिग्री, पालम में 3.2 और सफदरजंग क्षेत्र में 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग से अनुसार, पहाड़ों से लगातार आ रहीं ठंडी हवाओं की वजह से राजधानी में यह हालात बने हुए हैं. रविवार को मौसम और सर्द रहेगा. न्यूनतम 2 डिग्री तक लुढ़क सकता है वहीं अधिकतम तापमान महज 13 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर के बाद से राहत की उम्मीद है.

उत्तर भारत में सर्दी का सितम-

इससे पहले शनिवार को दिल्ली के आयानगर और लोधी रोड सबसे ठंडे इलाके रहे. शनिवार को मुंगेशपुर में 1.4 डिग्री तो लोधी रोड का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री रहा. आयानगर का तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. पालम में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रहा.

राजधानी दिल्ली ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी अटैक झेल रही है. एक तरफ दिल्ली का लुढ़कता तापमान लोगों को भारी पड़ रहा है तो वहीं कोहरे की मार से यातायात पर प्रभाव पड़ रहा है. कई फ्लाइट्स और ट्रेनों कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. घने कोहरे के कारण सभी ट्रेन और फ्लाइट्स के शेड्यूल गड़बड़ा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार  रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के आस-पास दर्ज किया गया.

Share Now

\