RBI ने साइबर अटैक को लेकर ग्राहकों से कहा- अपने व्यक्तिगत डेटा और पहचान को लेकर रहे सतर्क

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अक्सर बैंकों और आम ग्राहकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड (Online fraud) से बचने के लिए अलर्ट जारी करता रहता है. इसी कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ग्राहकों को वाईफाई के माध्यम से हो रहे फ्रॉड्स से बचने के लिए कहा है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अक्सर बैंकों और आम ग्राहकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड (Online fraud) से बचने के लिए अक्सर अलर्ट जारी करता रहता है. ताकि उनके साथ धोखाधड़ी ना हो. इसी कड़ी में आरबीआई की तरफ से ग्राहकों को वाईफाई के माध्यम से हो रहे धोखाधड़ी से बचने के लिए कहा है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक अलर्ट में ग्राहकों से किसी भी मुफ्त का वाईफाई के इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जा रही है.

ग्राहकों को सतर्क रहने को लेकर सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा है कि अगर बैंकिंग धोखाधड़ी से बचना है, तो अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना होगा. आरबीआई ने ट्वीट में एक जीआईएफ भी शेयर किया है. इसमें लिखा है, 'इस समय साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं. अपना ओटीपी, यूपीआई पिन, कार्ड डिटेल आदि को किसी के साथ शेयर ना करें अन्यथा आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. यह भी पढ़े: शेयर बाजार: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति आर्थिक आंकड़े मिलकर करेंगे तय

वहीं इसके साथ आरबीआई की तरफ से कहा गया कि आपके द्वारा शेयर की गई इस जानकारी से धोखेबाज आपका वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बना सकता है और आपके बैंक अकाउंट को यूपीआई के साथ लिंक कर सकता है.  इससे वह आसानी से आपके बैंक अकाउंट या कार्ड से पैसा निकाल सकता है.  इसलिए सावधान रहें. इसलिए  आरबीआई कहता है  कि धोखेबाजों से सावधान रहना है तो जानकार बनिए सतर्क रहिए.

 

 

Share Now

\