पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते ने कांग्रेस को दिया झटका, सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है, लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी पार्टी कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है, लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी पार्टी कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के विनोद तावडे ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलाई. रवनीत सिंह बिट्टू पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं. बिट्टू पंजाब कांग्रेस का बड़ा नेता हैं. वो बीते तीन बार से सांसद हैं. Shakti Swaroopa: आप शक्ति स्वरूपा हैं… PM मोदी ने संदेशखाली पीड़िता को किया फोन, जानें क्या कुछ कहा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मंगलवार शाम को बीजेपी मुख्यालय पर रवनीत बिट्टू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और बुके देकर उनका स्वागत किया. विनोद तावड़े ने इस मौके पर कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू बेयंत सिंह के पोते है. रवनीत सिंह का पार्टी के साथ जुड़ना पंजाब में बीजेपी को और भी मजबूत करेगा.
रवनीत बिट्टू की गिनती पंजाब में दिग्गज नेताओं में होती है. वे तीन बार से सांसद हैं. उन्होंने साल 2009 आनंदपुर साहिब सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी.