आन्ध्र प्रदेश: 3 महीने की गर्भवती गाय के साथ रेप, मामला दर्ज, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस

पिथापुरम मंडल के गोकिवाड़ा गांव में कुछ लोगों पर गाय के साथ रेप करने का आरोप लगा है. गाय के बारे में बताया जा रहा है कि वह 3 महीने की गर्भवती भी थी. इसके बाद भी हवस के भूखे दरिंदों ने गाय को अपने हवस का शिकार बना डाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हैदराबाद: अब तक इंसानों के साथ रेप (Rape ) के मामले सामने आते थे, लेकिन आन्ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्वी गोदावरी जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां के पिथापुरम मंडल के गोकिवाड़ा गांव में कुछ लोगों पर गाय (Cow) के साथ रेप करने का आरोप लगा है. गाय के बारे में बताया जा रहा है कि वह 3 महीने की गर्भवती भी थी. इसके बाद भी हवस के भूखे दरिंदों ने गाय को अपने हवस का शिकार बना डाला.

गाय के साथ हुए इस हैवानियत के बारे में पुलिस को जानकारी रविवार (Sunday) सुबह उस समय लगी, जब स्थानीय लोगों ने एक खेत के पास पेड़ से बंधे गाय को दर्द से कराहते हुए देखा. लोगों ने देखा की गाय के प्राईवेट पार्ट से खून निकल रहा है. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञता लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह भी पढ़े: यूपी: बछड़े से ‘रेप’ और मौत के बाद गांव में तनाव, पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

पुलिस ने गाय के बारे में बताया कि राजू गोकिवाड़ा और बी कोथुरु के बीच एक गौशाला चलाते हैं. गौशाला में 3 गायें, दो बैल और एक बछड़ा है. गौशाला से हाल के ही दिनों में उसकी एक गाय लापता हो गई थी, जिसको ढूढने की उसने काफी कोशिश किया. लेकिन उसकी गाय नहीं मिली. लेकिन रविवार को उसको जब स्थानीय नागरिकों द्वारा गाय के बारे में खबर लगी तो वहां पर जाने के बाद वह देखा की गाय एक पेड़ से बंधी हुई है और उसके प्राईवेट पार्ट से खून निकल रहा है. यह भी पढ़े: शर्मनाक: रेप करने में नाकाम होने पर छात्रा को पेट्रोल डालकर जलाया, अस्पताल में हुई मौत

घटना के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं गाय के साथ हुए रेप की पुष्टि भी हो चुकी है कि गाय के साथ रेप हुआ है. क्योकिं गाय के प्राईवेट पार्ट में जख्म पाया गया है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है. उनकी पुलिस से मांग है कि आरोपी पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

Share Now

\