राम मंदिर उद्घाटन से पहले PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, शेयर किया ऑडियो मैसेज
अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. देश और दुनिया के रामभक्तों को बेसब्री से इसका इंतजार है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने आज यानी शुक्रवार से विशेष अनुष्ठान का आरंभ कर दिया है.
नई दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. देश और दुनिया के रामभक्तों को बेसब्री से इसका इंतजार है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी शुक्रवार से विशेष अनुष्ठान का आरंभ कर दिया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक्स (ट्विटर) पर किए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने बताया, "अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं, आज से मैं 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है. बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेगे. Ayodhya Ram mandir: 22 जनवरी 2024 को ही क्यों हो रही है रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा? जानें क्या कहते हैं आचार्य?
पीएम मोदी ने लिखा, 'अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.
PM मोदी का खास संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी 'सियावर रामचंद्र की जय' कहते हुए की. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे देशवासियों, राम-राम. जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही याथार्थ में बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर के रामभक्तों के लिए, ऐसा ही पवित्र अवसर है. हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है. चारों दिशाओं में राम नाम की धुन राम भजनों की अद्भुत सौंदर्य माधुरी है. हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का.'
पीएम मोदी आगे कहते हैं, 'जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है. हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है. चारों दिशाओं में राम नाम की धूम है. राम भजनों की अद्भुत सौन्दर्य माधुरी है. हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का, उस ऐतिहासिक पवित्र पल का.और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है.' उस ऐतिहासिक पवित्र पल का. अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 11 दिन ही बचे हैं. मुझे सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है. मैं भावुक हूं. मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. देश में हर तरफ इसे लेकर हर्ष का माहौल है और कई जगहों पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.