शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन (Shia Waqf Board Chief ) वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) को रविवार देर शाम फोन पर अंडरवर्ल्ड डॉन से धमकी मिली है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर फिल्म रिलीज होने से पहले उन्हें यह धमकी मिली है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक कॉल करने वाले ने खुद को टाइगर मेमन का भाई बताते हुए फिल्म को न रिलीज करने की धमकी दी. इसके साथ ही फिल्म उसने कहा कि फिल्म में जितना खर्च हुआ है उसे ले लो लेकिन फिल्म को रिलीज मत करो.
बता दें कि अयोध्या में मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण की वकालत कर रहे उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रिजवी ने इस मुद्दे पर फिल्म राम जन्मभूमि बनायी है. उसका ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया था . सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रिजवी ने अभिनय भी किया है. उन्होंने दावा किया कि मुगल वंश के संस्थापक बाबर के कुछ भटके हुए समर्थक 16वीं सदी में अयोध्या में मीर बाकी द्वारा बनाये गये विवादित ढांचे के नाम पर देश का माहौल खराब कर रहे हैं.
बनाया जा रहा है दबाव
वासिम रिजवी ने पहले भी कहा था कि उन पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा इसलिए दबाव बनाया जा रहा है, ताकि शिया वक्फ बोर्ड डरकर अपना हलफनामा सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ले. उन्होंने कहा, पहले दाऊद इब्राहीम द्वारा मुझे मारने की धमकी दी गई. फिर दाऊद के पांच लोग मेरी हत्या करवाने के लिए भेजे गए जो गिरफ्तार कर लिए गए. फिर पाकिस्तान से जमाअते इस्लामी से धमकी भरा मेल आया, जिसमें कहा गया कि मेरी मौत पर पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा. उसके बाद इराक से अयातुल्लाह शीस्तानी साहब का फतवा आया था.