राम मंदिर निर्माण: संतो ने फिर जताया PM मोदी पर भरोसा, कहा- लोकसभा चुनाव तक नहीं होगा आंदोलन
धर्म संसद में राम मंदिर पर चर्चा (Photo Credit-Twitter)

राम मंदिर पर चल रही विश्व हिंदू परिषद (VHP) की धर्म संसद में संतों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव तक राम मंदिर आंदोलन स्थगित करने की बात कही है. राम मंदिर पर चल रही चर्चा के बाद संतों ने मोदी सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि, मंदिर निर्माण में बाधाओं को दूर करने के लिए अब जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर देकर मंदिर मुद्दे पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर दी है. संतों को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है. वहीं, स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि, कई वर्षों की तपस्या के बाद केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार है.

चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि पूरी उम्मीद है पीएम मोदी मंदिर निर्माण में कीर्तिमान स्थापित करेंगे. धर्म संसद में कहा गया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर देकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर दी है. संतों को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है. बता दें कि कुंभ मेला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्म संसद का आज दूसरा दिन है. धर्म संसद के आखिरी दिन शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण पर बड़े फैसले आने की संभावना है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर पर मोदी सरकार का बड़ा कदम, SC से जमीन पर स्टे हटाने की मांग

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा गर्माया हुआ है. संत समाज भी बीजेपी से अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर चुका है. धर्म संसद में पहले दिन इसे हिंदुओं की आस्था पर चोट करार देते हुए अयोध्या जैसे आंदोलन की घोषणा की गई. स्वामी वासुदेवानंद की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत, योग गुरु रामदेव समेत अनेक साधु संतों की मौजूदगी में ‘हिंदू समाज के विघटन का षड्यंत्र रोकने’ का प्रस्ताव भी पारित किया गया.