अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामविलास वेदांति का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होगा निर्माण
(Photo Credits: NDTV Screengrab)

जयपुर: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा गर्माते जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और श्री राम जन्म भूमि आयोध्या न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. मंदिर निर्माण का कार्य आम चुनावों से पहले शुरू होने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए हिन्दू और मुसलमानों को एक होना पड़ेगा.

जयपुर में 'मिशन मोदी अगेन पीएम' अभियान के सिलसिले में आए पूर्व सांसद वेदांती ने कहा कि इस्लाम को हिन्दुओं से कोई खतरा नहीं हैं, इसलिए विश्व के मुसलमान भारत के साथ समझौता करके अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण चाहते हैं. उन्होंने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा कि मोदी जी और योगी जी ऐसे ही काम करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब अयोध्या में राम मंदिर बनना शुरू होगा. वेदांती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं है और ना ही निकट भविष्य में विकल्प की सम्भावना दिखाई दे रही है. यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ: कोई टाल नहीं सकता, जो कार्य होना है वह होकर ही रहेगा

मंदिर निर्माण में श्री श्री की भूमिका को किया खारिज

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण विषय पर बोलने के दौरान श्री श्री के जिक्र पर पूर्व सांसद वेदांती ने कहा कि इस मामले के बीच में श्री श्री कहां से आ गए. उन्होंने राम मंदिर निर्माण में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री की भूमिका को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि श्री श्री रविशंकर कौन होते हैं समझौता करने वाले, संघर्ष हमने किया है. एनजीओ चलाने वाले इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.

मस्जिद के विषय में राम विलास वेदांति ने कहा कि शिया समुदाय ने लिखकर दे दिया है कि वह मस्जिद लखनऊ में बनाना चाहते हैं. इसके लिये हम तैयार हैं. मस्जिद या तो अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर शाहनवा में बन सकती है और या फिर लखनऊ के शिया बहुल क्षेत्र में बन सकती है.