राम मंदिर निर्माण: बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा-बातचीत से मसले को सुलझाने का रास्ता समाप्त हो चुका है, अब...
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

अयोध्या: बीजेपी की फैजाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि बातचीत से अयोध्या मुद्दे को सुलझाने का रास्ता अब समाप्त हो चुका है और बीजेपी संवैधानिक या विधायी तरीके से यहां राम मंदिर निर्माण की दिशा में काम करेगी. अयोध्या में इस बार दीपावली उत्सव राम मंदिर पर चल रही बहस की छाया में मनाया जा रहा है जहां बीजेपी और संघ परिवार के अंदर अध्यादेश लाकर राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. बीजेपी की फैजाबाद इकाई के अध्यक्ष अवधेश पांडेय ने दावा किया कि अयोध्या की अधिकतर आबादी मंदिर बनते हुए देखना चाहती है क्योंकि यह उनके लिए आस्था का विषय है और बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो उनके लिए इस विषय को उठाती है.

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की मांग जोर पकड़ रही है और भाजपा विधायी तरीका अपनाएगी या संविधान की रूपरेखा के तहत कोई कदम उठाएगी.बातचीत से मसला हल करने का रास्ता खत्म हो गया है.’’

यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दी डेडलाइन, कहा- 6 दिसंबर से पहले कुछ न कुछ होना चाहिए

पांडेय ने कहा कि पहले सामुदायिक संवाद का विकल्प था और अदालत ने अवसर भी दिया था, लेकिन यह कारगर नहीं रहा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने वार्ड स्तर पर जाकर जनता का मिजाज भांपा और वे चाहते हैं कि राम मंदिर बनना चाहिए.’’जब पूछा गया कि क्या मुस्लिम समुदाय भी ऐसा ही चाहता है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.