बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दी डेडलाइन, कहा- 6 दिसंबर से पहले कुछ न कुछ होना चाहिए
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: देश में आगामी चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण की चर्चा अपने चरम पर है. आए दिन राजनैतिक पार्टियां राम मंदिर निर्माण को लेकर अलग-अलग दावे कर रहें हैं. छोटी दिवाली के अवसर पर जहां उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान श्री राम की भव्य 151 मीटर ऊंची प्रतिमा बनवाने का ऐलान कर सकते हैं. वहीं इसी बीच बीजेपी के फायरब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अब कोई रास्ता नहीं बचा है. साधु-संतों की मांग पर 6 दिसबंर से पहले अयोध्या में कुछ न कुछ होना चाहिए. साक्षी महाराज ने कहा, 'देश की जनता चाहती है कि अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बने.

साक्षी महाराज ने कहा कि हिंदुस्तान के सारे धर्माचार्य भी कह रहे हैं कि देश में जल्दी राम मंदिर बने. श्री राम के भव्य मंदिर के लिए सभी लोग आंदोलित हैं. महाराज ने कहा कि मुझे लगता है कि साधु संन्यासियों ने 6 दिसंबर को एक डेडलाइन तय की है. इसलिए 6 दिसंबर तक कुछ न कुछ होना चाहिए. मंदिर निर्माण जल्दी शुरू हो, सारे देशवासी यही चाहते हैं, सारे संन्यासी भी चाहते हैं. अगर 6 दिसंबर तक कोई निर्णय नहीं होता, तो साधु संन्यासी देशभर में सम्मेलन करेंगे.' यह भी पढ़ें- दिवाली पर श्री राम की नगरी अयोध्या 3 लाख दीयों से जगमगाएगी, सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं बड़ा ऐलान

साक्षी महाराज ने कहा कि अगर 6 दिसंबर तक कुछ नहीं होता है इलाहाबाद में कुंभ आने वाला है,  इस महाकुंभ में संत समाज का बड़ा सम्मेलन होगा और फिर साधु संयासी इस विषय पर कड़क रुख अपनाएंगे. हमे राम मंदिर निर्माण के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिखता. चाहे सरकार अध्यादेश लेकर आए या बिल, हम अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं.

साक्षी महाराज ने कहा, 'मेरा मानना है कि 2019 से पहले प्रभु श्रीराम का मंदिर बनना शुरू हो जाएगा. जब सब लोग चाहते हैं कि अयोध्या में मंदिर बने, तो पूरा विश्वास है 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.' साक्षी महाराज ने कहा  बीजेपी पोरी तरह श्री राम मंदिर के पक्ष में है.