Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर भूमि पूजन, लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को भी न्योता
अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर भूमि पूजन होने जा रहा है. भूमि पूजन में शामिल होने के लिए ट्रस्ट की तरफ से 25 हजार लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ हो भी न्योता भेजा गया है.
Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन होने जा रहा है. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. भूमि पूजन (Bhumi Pujan) में शामिल होने के लिए कुछ खास लोगों में 25 हजार लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ (Mohammad Sharif) हो भी न्योता भेजा गया है. न्योता मिलने के बाद शरीफ ने कहा कि स्वास्थ्य इजाजत दिया तो भूमि पूजन में जरूर जाऊंगा.
राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने के लिए ट्रस्ट की तरफ से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,योग गुरु बाबा रामदेव,आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना,यूपी के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह,बीजेपी नेता विनय कटियार,विधायक लल्लू सिंह,इकबाल अंसारी,वीएचपी नेता अशोक सिंघल के परिवार से पवन सिंघल,अखाड़ा परिषद के नरेंद्र गिरी,साध्वी ऋतंभरा, BHU ज्योतिष विभाग के HoD विनय पांडे न्योता भेजा जा चुका हैं. यह भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन का आमंत्रण कार्ड आया सामने, पीएम मोदी और RSS चीफ मोहन भागवत का नाम
बता दें कि मोहम्मद शरीफ वे शख्स हैं जो लावारिश ऐसे शवों को अंतिम संस्कार करते हैं. जिनके शव का कोई वारिश नहीं होता है. उन्होंने अब तक करीब 25 हजार लावारिश शवों का अपने पैसे से अंतिम संस्कार कर चुके हैं. उनके इस काम के लिए भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार भी उन्हें नवाजा गया है.