UP: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा- कानून तोड़कर भी बनाएंगे राम मंदिर, दोहराएंगे 1992 का इतिहास
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने धर्म संसद बुलाई है. इस धर्मसभा में तकरीबन एक लाख अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. वहीं कानून-व्यवस्था प्रभावित होने के अंदेशे के मद्देनजर अयोध्या में भारी तादाद में फोर्स व अफसरों की तैनाती कर दी गई है
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रखने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Bjp mla Surendra Singh ) एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार इन्होने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. अयोध्या में राम मंदिर ( Ram temple ) निर्माण को लेकर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम संविधान हाथ में ले लेंगे और मंदिर बनाएंगे. सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि 25 नवंबर को अयोध्या में 1992 का इतिहास दोहरा देंगे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अगर हालात बिगड़ते हैं या संविधान को हाथ में लेना पड़ेगा तो वह पीछे नहीं हटेंगे.
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने धर्म संसद बुलाई है. इस धर्मसभा में तकरीबन एक लाख अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. वहीं कानून-व्यवस्था प्रभावित होने के अंदेशे के मद्देनजर अयोध्या ( Ram Janmabhoomi ) में भारी तादाद में फोर्स व अफसरों की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा 48 कंपनी पीएसी तैनात किए जाने से अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है.
यह भी पढ़ें:- बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अधिकारियों से बेहतर हैं वेश्याएं
इससे पहले भी बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक और बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सुरेंद्र सिंह ने सरकारी कर्मचारियों की तुलना वैश्या से कर दिया था. विधायक सुरेंद्र सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों की अपेक्षा वेश्याओं को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बेहतर तो वेश्याएं हैं, जो पैसे लेती है मगर अपना काम भी करती हैं. सरकारी अधिकारी पैसे भी लेते है और काम होने की कोई गारंटी नहीं.