उज्जैन में आदिवासी युवकों की सेना में भर्ती के लिए 20 नवबंर से किया जाएगा रैली का आयोजन

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आदिवासी युवकों की सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 20 नवंबर से आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली के जरिए 500 आदिवासी युवकों के चयन का लक्ष्य रखा गया है. जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया.

सेना में भर्ती (Photo Credits: IANS)

उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले में आदिवासी युवकों की सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 20 नवंबर से आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली के जरिए 500 आदिवासी (Tribe) युवकों के चयन का लक्ष्य रखा गया है. जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया.

12 से 13 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय के डीआरपी लाईन ग्राउंड में शारीरिक नापतौल एवं चिकित्सा परीक्षण हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे. जो आदिवासी युवक सेना में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों सहित इस शिविर में उपस्थित रहना होगा.

यह भी पढ़ें : हरियाणा: जींद में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ऑयल टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, सेना की भर्ती से लौट रहे 10 युवकों की मौत

बताया गया है कि, परीक्षण में पात्र पाए गए युवकों से सेना की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भराया जाएगा तथा पात्र युवकों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे. यह भर्ती रैली 20 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. युवकों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 10वीं में 45 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है, वहीं कुछ पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Share Now

\