Raksha Bandhan 2021: इस साल राखी का त्यौहार 22 अगस्त 2021 को है. डाक विभाग ने डाक द्वारा राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की है. डाक विभाग के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल दिल्ली सर्किल के कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि अन्य राज्यों के लिए 16 अगस्त तक एवं दिल्ली के भीतर 17 अगस्त तक डाक द्वारा रखी भेजे जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
इस अवधि के दौरान दिल्ली के 34 महत्वपूर्ण डाकघरों तथा दो आरएमएस कार्यालयों अर्थात् दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में विशेष पोस्टिंग काउंटर स्थापित किये जा रहे हैं. अंतिम क्षण की भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों को समय पर डाक से राखी भेजने का सुझाव दिया गया है.
बीते साल कोरोना वायरस महामारी के कारण भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन बेहद फीका सा रहा. सुरक्षा को ध्यान में रखकर ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहे. मिठाई और राखी की दुकानों पर हर साल की तरह भीड़ नहीं रही, लोगों ने घरों में ही मिठाइयां बनायीं, ऑनलाइन, वीडियो कॉल करके रस्में निभाईं, काफी लोगों ने अपने भाइयों को ऑनलाइन राखियां भेजीं थी.
Postal Department has made a special arrangements for handling of Rakhi Mail.
Department of Posts says that special arrangements have been made for posting of #RakhiMail in the country. Special posting counters are being set up in 34 important Post Offices of Delhi. pic.twitter.com/htkAYv36SU
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 30, 2021
राजस्थान में रक्षाबंधन पर महिलाएं बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
राजस्थान में रक्षा बंधन के पर्व पर महिलाएं एवं बालिकाएं रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने बीते महीने ही इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. एक सरकारी बयान के अनुसार रक्षाबन्धन के दिन 22 अगस्त को रोडवेज की सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर) में राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाएं एवं बालिकाएं इस निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगी.