Raksha Bandhan 2021: श्रावण पूर्णिमा पर बन रहे हैं 4 विशिष्ट योग! जानें क्या असर पड़ेगा इसका रक्षाबंधन पर! राखी बांधने का क्या है मुहूर्त?
सनातन धर्म में श्रावण पूर्णिमा का कई मायनों में बहुत महत्व है. अंग्रेजी कैलंडर के अनुसार इस वर्ष 22 अगस्त के दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा. भाई-बहनों के स्नेहिल संबंधों वाले इस पर्व पर चार महायोग बन रहे हैं.
सनातन धर्म में श्रावण पूर्णिमा का कई मायनों में बहुत महत्व है. अंग्रेजी कैलंडर के अनुसार इस वर्ष 22 अगस्त के दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जाएगा. भाई-बहनों के स्नेहिल संबंधों वाले इस पर्व पर चार महायोग बन रहे हैं. आइये जानें इन महायोगों में रक्षाबंधन के विशेष महत्व एवं किस शुभ मुहूर्त पर राखी बांधना श्रेयस्कर होगा.
राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त!
हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष 22 अगस्त 2021, (रविवार) को बहनें अपने भाइयों को राखी बांधेगी. यह श्रावण मास का आखिरी दिन होने के कारण भी इसका महत्व बढ़ जाता है. गौरतलब है कि 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास प्रारम्भ हो जायेगा.
राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त (22 अगस्त 2021)
01.42 PM से 04.18 PM तक.
जानें विशेष योगों में रक्षाबंधन का महत्व!
हिंदी पंचांग के अनुसार इस बार कई शुभ संयोगों के कारण रक्षाबंधन का महत्व बढ़ जायेगा. यह संयोग पूरे 50 वर्ष बाद सर्वार्थसिद्धि, कल्याणक, महामंगल और प्रीति योग के रूप में बन रहा है. इससे पूर्व वर्ष 1981 में ये चारों योग एक साथ बने थे. इन चारों योगों से श्रावण पूर्णिमा का महात्म्य बढ़ गया है. इस मध्य भाई और बहन के लिए रक्षा बंधन की रस्म विशेष कल्याणकारी होगी यह ही पढ़ें : Raksha Bandhan Gifts 2021: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए ये गैजेट्स है बेस्ट, मिल रहा बंपर डिस्काउंट
कैसे मनाते हैं यह पर्व?
रक्षाबंधन का यह पर्व श्रावण मास का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. भाई कितना भी दूर रहता हो इस दिन राखी बंधवाने के लिए बहन के पास अवश्य आता है. बहन भाई को एक ऊँचे आसन पर बिठाकर सर पर रुमाल रखती है, इसके बाद तिलक लगा कर दोनों हाथों में नारियल रखकर भाई की कलाई में राखी बांधती है. उसकी आरती उतारती हैं. अंत में मिठाई खिलाते हुए उसकी लम्बी आयु की कामना करती है. बदले में भाई बहन की सबसे प्रिय वस्तु गिफ्ट करता है.