रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर बड़ा हमला, कहा- जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है वैसा परमात्मा करें किसी को भी न मिले

पाकिस्तान के इस रवैये के बाद रक्षामंत्री राज नाथ सिंह ने पाकिस्तना पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि, बड़ी आशंका तो हमे हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है. समस्या ये है कि आप दोस्त तो बदल सकते हैं मगर पड़ोसी का चुनाव करना आपके हाथ में नहीं होता है. और जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है. परमात्मा करे कि ऐसा पड़ोसी किसी को ना मिले.

राजनाथ सिंह (Photo Credits ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पर भारत के फैसले से पाकिस्तान (Pakistan) तिलमिला उठा है. पाकिस्तान अब रोना रो रहा है कि जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म करने पर कहा कि कई इकतरफा फैसले लिए हैं. इसी कड़ी पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने और भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजने का फैसला किया है. साथ ही पाकिस्तान ने आंशिक तौर पर भारत की सीमा से लगे अपने एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. इस साल पाकिस्तान ने दूसरी बार अपना वायुक्षेत्र बंद किया है.

पाकिस्तान के इस रवैये के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तना पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि, बड़ी आशंका तो हमे हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है. समस्या ये है कि आप दोस्त तो बदल सकते हैं मगर पड़ोसी का चुनाव करना आपके हाथ में नहीं होता है. और जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है. परमात्मा करे कि ऐसा पड़ोसी किसी को ना मिले.

बता दें कि पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का निर्णय लिया था. इस्लामाबाद ने यह कदम जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के नई दिल्ली के कदम के बाद उठाया है. यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की.

यह भी पढ़ें:- 370 अनुच्छेद हटने पर तिलमिलाया PAK, व्यापारिक संबंध तोड़ने पर खुद बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान

इमरान खान ने इसके पहले मंगलवार को नेशनल एसेंबली के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC T20 World Cup 2026 Poster Row: टी20 वर्ल्ड कप प्रमोशनल पोस्टर से गायब सलमान अली आगा; पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताई नाराज़गी, ICC को भेजा नोटिस

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Scorecard: दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया 241 रनों का लक्ष्य, आरोन जॉर्ज ने शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Live Toss And Scorecard: दुबई में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs Pakistan U19, Asia Cup 2025 5th Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर दो अंक हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\