Rajasthan Winters: चुरू में माइनस 1.5 डिग्री तापमान, सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा में भी हाड कंपाने वाली सर्दी

बुधवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. सीकर में तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा, वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. पिलानी और भीलवाड़ा न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंड (Photo Credits: IANS)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में ठंड का प्रकोप जारी है. कोहरे और शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. जयपुर, बीकानेर, अजमेर सहित राज्य के सभी बड़े शहरों में भी हाड कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. बुधवार को माउंट आबू (Mount Abu) का न्यूनतम तापमान शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. सीकर में तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा, वहीं चूरू (Churu) में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. पिलानी और भीलवाड़ा न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आई जिसका कारण शीतलहर हैं. माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ चुरू सबसे ठंडा मैदानी इलाका रहा.

आईएमडी ने कहा कि चूरू, झुंझुनू, सीकर, गंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में शीतलहर का व्यापक रूप देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने 31 दिसंबर तक पूर्वोत्तर राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा संभाग के करीब एक दर्जनभर जिलों में भीषण ठंड की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, कई अन्य क्षेत्रों में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही. Cold Wave in North India: उत्तर भारत में शीतलहर हुई तेज, दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस हुआ.

चित्तौड़गढ़ और डबोक में 2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर और अजमेर में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, जोधपुर और फलोदी सहित अन्य क्षेत्रों में 6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

इस बीच, उत्तर भारत में भी मंगलवार को शीतलहर की स्थिति तेज हो गई. पहाड़ों में हुई ताजा बर्फबारी से मैदानी इलाके ठिठुर रहे हैं. बुधवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अपने मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा, '31 दिसंबर तक उत्तर पश्चिमी भारत में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 1 जनवरी तक शीतलहर की गंभीर स्थिति के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है.

Share Now

\