हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश: अमरनाथ के लंगरों में श्रद्धालुओं की सेवा करने पहुंची ये मुस्लिम किन्नर
जसमीन ने राज्य के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि भोले बाबा से जम्मू-कश्मीर में शांति की प्रार्थना करेगी
जम्मू कश्मीर: बाबा भोले नाथ की भक्ति संसार की नर-नारियां तो करती ही हैं .किन्नरों के वे सबसे बड़े आराध्य माने जाते हैं. अमर उजाला की खबर के अनुसार अमरनाथ यात्रा के दौरान राजस्थान से किन्नार अपनी सेवा श्रद्धालुओं को देने के लिए आते है .राजस्थान से आये उन्ही किन्नरों में जसमीन है .जो अमरनाथ श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए राजस्थान से अमरनाथ आई हुई है .यहा पर वह अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाए गए लंगरों में दो महीने अपनी सेवा देंगी . वे भक्तों की सेवा में बाबा बर्फानी की सेवा मानते हैं.
हनुमान गढ़ राजस्थान से पहुंचीं किन्नर श्रद्धालु जसमीन का कहना है कि वह पहली अमरनाथ यात्रा पर आई है. राज्य के हालात पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि भोले बाबा से जम्मू-कश्मीर में शांति की प्रार्थना करेगी. वही जसमीन ने अमरनाथ यात्रा को लेकर खुशी जाहिर किया है .
जसमीन का कहना है कि भोले बाबा का बुलावा आया था इसलिए मै यहा तक आ पाई नही तो मै कहा आ पाती . अब यहाँ आने के बाद वे दो महीने यहीं पर रहकर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगी.
अमरनाथ यात्रा के दौरान और आतंकी हमलों को लेकर जसमीन ने दुख जताते हुए कहा कि पाकिस्तान को बार-बार समझाने के बाद भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है जो उसके लिए महंगा पडेगा .इसलिए अभी भी समय है पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज आ जाए.