जयपुर: राजस्थान के अलवर में गौ-तस्करी का ताजा मामला सामने आया है. मंगलवार की रात को अलवर के पहाड़ी गांव (Pahari village) के पास से कुछ गौ-तस्कर कुछ गायों को लेकर रात के अंधेरे में लेकर कहीं जा रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रहे तस्करों से स्थानीय लोगों ने पूछताछ करने की कोशिश की. जिसके बाद तस्करों ने स्थानीय लोगों पर गोली चला दी. जिस घटना में दो स्थानीय लोग घायल हो गए. वहीं गोली चलाने के बाद गांव के लोगों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसको जमकर पीटा.
खबरों के अनुसार तीन से चार तस्कर थे. जो पहाड़ी गांव के पास से 10-15 गायों को लेकर मंगलवार की रात कहीं जा रहे थे. जो गांव के लोगों के पूछताछ के बाद तस्करों ने वहां से भागने के लिए स्थानीय लोगों पर गोली चलाई. इस घटना में घायल दो ग्रामीणों में एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के पिटाई में घायल के एक तस्कर को भी अस्पताल में भर्ती करवाया है. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: गौ-तस्कर को पीटकर पेड़ में बांधो फिर पुलिस को बताओ, BJP विधायक का विवादित बयान
Alwar:3-4 smugglers travelling on foot with 10-15 cows opened fire on 2 locals in Pahari village when inquired about the cows, last night; both villagers injured. One of the smugglers was captured&beaten up by locals. One of the villager & smuggler admitted to hospital.#Rajasthan pic.twitter.com/5EN9cM8Yu0
— ANI (@ANI) July 30, 2019
डीएसपी ओम प्रकाश मीणा की तरफ से इस घटना को लेकर बताया गया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सलीम पुत्र शादी खां निवासी नांगल गुलपाडा थाना कैथवाड़ा बताया है. वहीं घायल गौ-तस्कर सलीम को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सलीम के सर में गंभीर चोट लगी है. जिसकी वजह से उसकी हालत हालत नाजुक बनी हुई है. आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में गौ-तस्करी की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है.