दौसा: छात्रों से भरी स्कूल बस पानी में फंसी, उसके बाद जो हुआ...देखें वीडियो

वहीं अगर मौसम विभाग मने तो जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, दौसा और भरतपुर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है

छात्रों से भरी बस पानी में फंसी ( Photo Credit: YouTube )

दौसा. राजस्थान के दौसा शहर के लालसोट में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बीती रात से पूरे इलाके में भारी बारिश हो रही थी. जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं भारी बारिश के कारण स्कूल की एक बस गंगापुर-दौसा सीटी रेल लाइन के पास बने अंडर पास में फंस गई. इस बस में सवार तकरीबन 50 बच्चों की जान खतरे में पड़ गई थी. जिसके बाद बच्चों को अपनी जान बचाने के लिए बस की छत पर चढ़ गए.

वहीं इस बात की जानकारी जैसे आसपास के लोगों को मिली तो उन्हें बचाने की कवायद शुरू हो गई. फिर उन्हें रस्सियों को सहारे बचा लिया गया. बता दें बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण बच्चों की जानपर बन आई थी. बता दें कि यहां पिछले दो दिन से हुई बारिश से अंडरपास में पानी भर गया था.

वहीं अगर मौसम विभाग मने तो जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, दौसा और भरतपुर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. गौरतलब हो कि बांसवाड़ा जिले में पिछले 40 घंटों से बरसात का दौर जारी है. जिसके कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

Share Now

\