Rajasthan: बेटे की शादी से एक दिन पहले लोगों के साथ मां कर रही थी डांस, दिल का दौरा पड़ने से निधन

राजस्थान के अलवर जिले में बेटे की शादी से एक दिन पहले मां को भोज के कार्य्रकम में नाचते समय दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से मौत हो गई. इससे शादी की खुशियां गम में बदल गई और परिवार में मातम फ़ैल गया.

शादी से एक दिन पहले मां की मौत (Photo Credits Twitter)

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में बेटे (Son) की शादी (Wedding) से एक दिन पहले मां को भोज के कार्य्रकम में डांस (Dance)  करते समय दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से मौत हो गई. इससे शादी की खुशियां गम में बदल गई और  परिवार में मातम फ़ैल गया. घटना 3 फरवरी की है. इसका वीडियो अब सामने आया है. दरअसल शादी से एक दिन पहले भात को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन घर पर रखा गया था. जिस आयोजन में महिला लोगों के साथ डांस रही थी. उस समय महिला को दिल का दौरा पड़ने की वजह से वह जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार अलवर जिले के चिकानी गांव के रहने वाले नीरज की शादी 4 फरवरी को थी. शादी से एक दिन पहले भात का कार्यक्रम था. इसमें उनकी 55 वर्षीय मां नीलम भी लोगों के साथ नाच कर रही थी. नाचते-नाचते अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें  दिल का दौरा आ गया और वहीं पर ही उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: शादी से पहले दूल्हे की हुई मौत, फिर भी दुल्हन ने सज-धज कर ऐसे निभाया अपना वादा

नीरज कीमौत को लेकर परिजनों ने बताया कि विवाह के माहौल में सभी डीजे पर नाच रहे थे. इस दौरान नीलम भी अपने बेटे के साथ डांस करने लगी. लेकिन इसी दौरान वह अचानक बेसुध होकर गिर गई और उनकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार नीरज की मां को पहले से हार्ट संबंधी बीमारी थी.

नीलम के मौत के बाद लोगों फैसला किया की. शादी नहीं टाली जायेगी. ऐसे में उनके के संस्कार के बाद 4 फरवरी को गमगीन माहौल में कुछ लोगों के बीच शादी संपन्न हुई. नीरज की मां को पहले से हार्ट संबंधी बीमारी थी.

Share Now

\