एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोविड ICU में कुछ नर्सिंग कर्मी डांस करते हुए नज़र आए हैं जैसे ही ये संज्ञान में आया है. इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो ये जांच करेगी कि अस्पताल में ये डांस क्यों और किसलिए किया गया. डिप्टी कंट्रोलर, राजीव गांधी जनरल अस्पताल, अलवर, राजस्थान ने कहा. बता दें कि राजीव गांधी जनरल अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में नर्सिंग कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान पीपीई किट पहनकर फिल्मी गानों पर डांस किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर कर दिया. ये घटना सोमवार 8 फरवरी की रात 12 से 1 बजे के बीच की है. वीडियो वायरल होने बाद एक कमिटी गठित की गई है जो पूरे मामले की जांच करेगी.
कोविड महामारी फैलने पर अस्पताल ने 10 बेड के सर्जिकल आईसीयू को 6 बेड के कोविड आईसीयू में बदल दिया था. अब कोरोना संक्रमित मरीजों के भर्ती न होने के कारण आईसीयू को तीन दिन पहले कोविड फ्री कर दिया गया है. सोमवार आईसीयू में नाईट ड्यूटी पर मौजूद दो आईसीयू कर्मी प्रदीप कुमार शर्मा, योगेश कुमार यादव और सफाई कर्मी अजय ब्रजमोहन ने मोबाइल पर फिल्मी गाने बजाकर डांस किया. इस दौरान आईसीयू के बेड खाली थे.
देखें वायरल वीडियो:
कल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोविड ICU में कुछ नर्सिंग कर्मी डांस करते हुए नज़र आए हैं जैसे ही ये संज्ञान में आया है तो इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो ये जांच करेगी कि ये क्यों और किसलिए किया गया: डिप्टी कंट्रोलर, राजीव गांधी जनरल अस्पताल, अलवर, राजस्थान https://t.co/ENQiZkzqih pic.twitter.com/4ER8ud2ePL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2021
यह वीडियो सामने आने के बाद नर्सिंग कर्मियों की आईसीयू से ड्यूटी हटा दी गई है. जांच के लिए बनाई गई कमिटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल कर्मी की कई लोग आलोचनाएं भी कर रहे हैं.