Ajmer: शादी की सालगिरह पर पति ने दिया पत्नी को अनोखा गिफ्ट, चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन

प्यार मोहब्बत में अक्सर लोग चांद तारे तोड़कर लाने की बात करते हैं. लेकिन पहले ये सब बात सिर्फ कहने वाली बातें लगती थी. लेकिन अब ये सच हो गया है कि आप चाहें तो चांद पर भी जगह खरीद सकते हैं. कई लोगों ने चांद पर जगह खरीद भी लिया है. कुछ ऐसा ही राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में रहने वाले धर्मेंद्र अनीजा (Dharmendra Anija) ने कर दिखाया. धर्मेंद्र ने शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary) पर अपनी पत्नी सपना अनीजा (Sapna Anija) को चांद पर तीन एकड़ जमीन ( Land on The Moon) खरीद के सरप्राइज गिफ्ट दिया. धर्मेंद्र ने यह गिफ्ट अपनी पत्नी सपना अनीजा को शादी के आठवें सालगिरह के दिन गिफ्ट किया. वहीं, गिफ्ट में चांद पर जगह मिलने ने सपना अनीजा बेहद खुश हैं.

पति ने पत्नी को चांद पर जमीन खरीद कर किया गिफ्ट ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- प्यार मोहब्बत में अक्सर लोग चांद तारे तोड़कर लाने या उसपर दुनिया बसाने की बात करते हैं. लेकिन पहले ये सब बात सिर्फ कहने वाली बातें लगती थी. लेकिन अब ये सच हो गया है कि आप चाहें तो चांद पर भी जगह खरीद सकते हैं. कई लोगों ने चांद पर जगह खरीद भी लिया है. कुछ ऐसा ही राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में रहने वाले धर्मेंद्र अनीजा (Dharmendra Anija) ने कर दिखाया. धर्मेंद्र ने शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary) पर अपनी पत्नी सपना अनीजा (Sapna Anija) को चांद पर तीन एकड़ जमीन ( Land on The Moon) खरीद के सरप्राइज गिफ्ट दिया. धर्मेंद्र ने यह गिफ्ट अपनी पत्नी सपना अनीजा को शादी के आठवें सालगिरह के दिन दिया. वहीं, गिफ्ट में चांद पर जगह मिलने ने से सपना अनीजा बेहद खुश हैं.

बता दें कि धर्मेंद्र अनीजा ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है. उन्होंने एएनआई को बताया कि वैसे तो शादी के सालगिरह पर लोग सोने के गहने, गाड़ी, कपड़े गिफ्ट करते हैं. लेकिन मुझे कुछ हटकर और अलग करना था. उन्होंने कहा कि इस दौरान मुझे चांद पर जगह लेने का ख्याल और फिर न्यूयॉर्क शहर, यूएसए की एक फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि चांद पर जगह लेने की पूरी प्रक्रिया में एक साल का वक्त लग गया. अपोलो 11 अंतरिक्ष मिशन: 50 साल पहले जब नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर रखा था पहला कदम, जानें इस ऐतिहासिक सफर से जुड़ी कुछ रोचक बातें जो आप शायद ही जानते हों.

धर्मेंद्र अनीजा ने बताया कि अब उन्हें ऐसा लगता है कि चांद पर तीन एकड़ जगह लेने वाला मैं पहला आदमी बन गया हूं. वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी सपना अनीजा अब फुले नहीं समा रही हैं. इस अनोखे गिफ्ट को लेकर कहती हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है. उन्हें ऐसा गिफ्ट धर्मेंद्र ने शादी के सालगिरह के मौके पर दिया. इससे पहले बोधगया के रहने वाले नीरज कुमार ने भी अपने जन्मदिन पर चांद पर जगह लिया था.

Share Now

\