Rajasthan: परिवार वालों के नाम भावुक खत लिखकर स्कूल से भागी 10वीं की छात्रा, कहा- ‘मैं हमेशा के लिए जा रही हूं, मुझे मत ढूंढना’
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं. करौली जिले में रहने वाली एक 10 वीं की छात्रा स्कूल जाने के बाद बैग में भावुक भरा पत्र (Letter) छोड़कर भाग गई. छात्रा ऐसा ही एक खत घर पर छोड़ गई है. इस खत में लिखा है कि ‘मैं अब हमेशा-हमेशा के लिए जा रही हूं. मै अब पढ़ना नहीं चाहती हूं, मुझे मत ढूंढना. स्कूल से लापता हुई छात्रा का सोमवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पहला पर्चा था. परीक्षा 10 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन वह परीक्षा में ना बैठकर स्कूल से भाग गई. फिलहाल छात्रा का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

करौली जिले के नई मंडी थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद (Girraj Prasad) के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है. थानाप्रभारी के अनुसार टोडाभीम के बौंल गांव निवासी छात्रा के भाई ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे उसकी बहन को मां होली एंजिल्स स्कूल (Angels School) में छोडक़र आई थी. इसके बाद 10 बजे स्कूल की तरफ से फोन आया कि उनकी बेटी स्कूल में नहीं है. वह अपना बैग स्कूल में ही छोड़कर कहीं चली गई है. इस पर वह और उसकी मां तुरन्त स्कूल पहुंचे. यह भी पढ़े: UP: घर के बाहर नमकीन लेने गई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या, शव नाले से बरामद

स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा के भाई ने जब बैग को खंगाला तो उसमें एक खत मिला. खत में लिखा हुआ था कि मुझे मत ढूंढना. मैं हमेशा-हमेशा के लिए जा रही हूं. यह पढ़कर जहां स्कूल में हड़कंप मच गया, वही छात्रा का भाई और मां रोने लग गये. उन्होंने रिश्तेदारों से छात्रा के बारे में पूछा लेकिन कही पर भी कुछ पता नहीं चल सका. बाद में नई मंडी पुलिस स्टेशन में परिवार वालों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई. शुरूआती जांच में सामने आया कि स्कूल आने के बाद छात्रा मैडम को पैन लेकर आने की बात कहकर स्कूल से निकली थी. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में छात्रा गेट से अकेली बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है.

परिवार वालों ने घर से भी ठीक उसी तरह का एक ख़त बरामद किया है. इस पत्र में भी वह यही बात लिखी है कि वह घर छोड़कर जा रही है. उसे मत ढूंढना. मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता और मैं पढ़ना नहीं चाहती. मेरी पढ़ाई पर होने वाले खर्चे को अब मेरे भाई की पढ़ाई पर करना. मेरी वजह से घर पर लड़ाई होती रहती है. अब मेरे घर से जाने के बाद ऐसा कुछ भी नहीं होगा. पुलिस को छात्रा के पत्र से लगता है कि वह नाराजगी की वजह से घर छोड़कर भागी है.