जयपुर, 2 जनवरी: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिला में स्थित एक रबर फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई. इस दुर्घटना में पुलिस उपायु्क्त कुशाल सिंह (Kushal Singh) ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया है कि, 'हमें सूचना मिली की रबर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया है. आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.'
बता दें इससे पहले बीते महीने राजस्थान के ही हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh District) के पीलीबंगा (Pilibanga) थाना क्षेत्र में देर रात एक घर में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में बात करते हुए बताया कि आग की घटना चक-6 बीएचएम डोरेवाला क्षेत्र में हुई, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण एक मकान में आग लग गई.
Rajasthan: Fire breaks out at a factory in Alwar, fire fighting operation underway. No casualty reported. pic.twitter.com/1GBckenzEO
— ANI (@ANI) January 2, 2021
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राजस्थान हरियाणा की सीमा पर पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछार की, आंसू गैस के गोले छोड़े
उन्होंने आगे बताया कि, 'इस घटना के दौरान उर्मिला (30), अपनी पुत्री रेखा (5) और पुत्र आयुष (3) के साथ सो रही थी और पति सीताराम खेत पर गया हुआ था. पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलते देख दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि तीनों को बेहोशी की हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.