जयपुर: राजस्थान में आरक्षण (Reservation) की मांग को लेकर गुर्जर (Gujjar) समुदाय एक नवंबर से आन्दोलन करने जा रहा हैं. उनके आन्दोलन से राज्य के हालात ना बिगड़े राज्य सरकार शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कई जिलों में रासुका (National Security Act) लगा दिया. सरकार की तरफ से जिन जिलों में रासुका लगा है. उनमें भरतपुर, धौलपुर, दौसा टोंक, बूंदी, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ करौली जिला शामिल हैं. वहीं गुर्जर समुदाय के आंदोलन को देखते हुए राजस्थान के करोली में धारा 144 लगा दिया गया है.
हालांकि इस आन्दोलन को स्थगित किया जा सके गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ बातचीत चल रही हैं. गुर्जर नेता हिम्मत सिंह के अनुसार 41 गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की जयपुर में सरकार द्वारा गठित समिति एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही हैं. सरकार की तरफ से कोई हल नहीं निकलने पर एक नवंबर से राजस्थान में आरक्षण को लेकर आन्दोलन होगा. यह भी पढ़े: राजस्थान में तेज हुई आरक्षण की मांग, गुर्जर महापंचायत ने राजस्थान सरकार को दी 1 नवंबर तक की मोहलत
Rajasthan: Bharatpur, Dholpur, Sawai Madhopur, Dausa, Tonk, Bundi and Jhalawar districts placed under National Security Act, ahead of November 1 Gurjar protest
— ANI (@ANI) October 31, 2020
वहीं गुर्जर समुदाय की तरफ से आन्दोलन को लेकर राजस्थान में तैयारियों शुरू हो गई हैं. राज्य पुलिस भी इनके आन्दोलन को लेकर सतर्क हो गई हैं. इनके आन्दोलन को देखते हुए राज्य सरकार कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कोटपूतली पावटा शाहपुरा विराटनगर जमवारामगढ़ में शुक्रवार शाम से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. यह पाबंदी शनिवार मध्य रात तक लागू रहेगी.