Rajasthan: डूंगरपुर में महाशिवरात्रि का प्रसाद खाने के बाद 60-70 लोग बीमार, अस्पताल में इलाज जारी
कल महाशिवरात्री का प्रसाद खाने के बाद डूंगरपुर में 60-70 लोग बीमार हो गए हैं, आसपुर सीएमएचओ ने कहा कि बीमारों की संख्य बढ़ने की संभावना है. उनका कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. हम सैम्पल्स एकत्र कर रहे हैं. 3 से 4 अस्पतालों की टीमें यहां काम कर रही हैं.
राजस्थान: कल महाशिवरात्री का प्रसाद खाने के बाद डूंगरपुर में 60-70 लोग बीमार हो गए हैं, आसपुर सीएमएचओ ने कहा कि बीमारों की संख्य बढ़ने की संभावना है. उनका कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. हम सैम्पल्स एकत्र कर रहे हैं. 3 से 4 अस्पतालों की टीमें यहां काम कर रही हैं," आसपुर सीएमएचओ ने कहा. शिवरात्री के अवसर पर राजस्थान के शिवमंदिरों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई, इस अवसर पर मंदिरों में भारी मात्रा में प्रसाद बांटें जाते हैं.
एएनआई द्वारा शेयर किए गए फोटोज के अनुसार काफी लोग बीमार दिखाई दे रहे हैं, उन्हें एम्बुलेंस में उठाकर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. तस्वीरों में यह भी दिखाई दे रहा है, कि एक साथ काफी लोगों के बीमार हो जाने के कारण उन्हें जमीन पर लेटाकर उनका इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: जहरीला प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत, 12 की हालत गंभीर, CM कुमारस्वामी ने दिए जांच के आदेश
देखें ट्वीट:
कल महाशिवरात्रि के अवसर दे श भर में नदियों के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई थी, इस शुभ अवसर पर लोगों ने नदी में स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और उनसे मंगलकामनाएं की. उज्जैन में महाकाल और हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.