Rajasthan: छात्र ने होमवर्क नहीं किया पूरा तो शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, 13 वर्षीय लड़के की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर: चुरू (Churu) जिले के एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा बुधवार को कथित तौर पर पीटे जाने के बाद 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई. सालासर एसएचओ संदीप कुमार के अनुसार, लड़के के पिता ने FIR दर्ज कर आरोप लगाया कि उसके बेटे गणेश शर्मा को स्कूल के शिक्षकों में से एक ने कुचल दिया जिससे लड़के की मौत हो गई. कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हमने मनोज नाम के शिक्षक को हिरासत में लिया है. Jaipur: मवेशी चराने गई महिला की अज्ञात लोगों ने की हत्या, चांदी की पायल के लिए काटा पैर.

पुलिस ने बताया चुरू जिले के एक निजी स्कूल के कक्षा 7 के छात्र की एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पिटाई के बाद मौत हो गई. मृतक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे को उसके शिक्षक ने पीटा जिसके बाद वह बीमार पड़ गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मामला में जांच जारी है.

पुलिस ने बताया कि गणेश सालासर थाना क्षेत्र के कोलासर इलाके के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था. स्थानीय पुलिस के अनुसार, मनोज ने कथित तौर पर गणेश को स्कूल का होमवर्क पूरा नहीं करने पर फटकार लगाई और फिर उसे मारा. इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मामले की जांच होने तक अधिकारियों को निजी स्कूल की मान्यता निलंबित करने का निर्देश दिया गया है.