राजस्थान के जोधपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक-जीप की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत, 3 जख्मी

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है. शनिवार तड़के जोधपुर (Jodhpur) जिले के बालोतरा-फलोदी हाईवे (Balotra-Phalodi Highway) पर ट्रेलर ट्रक और जीप की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना शनिवार को शेरगढ़ इलाके में बालोतरा-फलोदी हाईवे पर हुई. मरने वालों में छह महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चा शामिल है. जबकि घायल हुए तीन लोगों को जोधपुर के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मृतकों में एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है, जिनकी शादी बीते 27 फरवरी को हुई. हैदराबाद में बड़ा हादसा, मकान की दीवार ढ़हने से तीन बच्चों की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर शेरगढ़ (Shergarh) पुलिस पहुंची और सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. मलबे को हटाने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की.

उल्लेखनीय है कि बीते 26 फरवरी को राजस्थान के बूंदी जिले में एक निजी बस के नदी में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. बस में बारात के लोग सवार थे. यह दुर्घटना बूंदी में कोटा-दौसा राजमार्ग पर सुबह 9 बजे के आसपास हुई थी. देश के राजमार्ग पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते है. प्रशासन द्वारा हादसे की मुख्य वजह सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना बताया जाता है.