रेल यात्री कृपया ध्यान दें, एयरपोर्ट की तरह अब रेलवे स्टेशनों पर भी 20 मिनट पहले पहुंचना होगा

रेलवे एयरपोर्ट की ही तरह स्टेशनों पर भी ट्रेनों के तय प्रस्थान समय से कुछ समय पहले प्रवेश की अनुमति बंद करने की योजना बना रहा है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

भारतीय रेल (Indian Railways) जल्द ही नया बदलाव करने जा रहा है. रेलवे एयरपोर्ट (Airport) की ही तरह स्टेशनों पर भी ट्रेनों के तय प्रस्थान समय से कुछ समय पहले प्रवेश की अनुमति बंद करने की योजना बना रहा है और यात्रियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि हाई टेक्नोलॉजी वाली इस सुरक्षा योजना को इस महीने शुरू हो रहे कुंभ मेला (Kumbh Mela) के मद्देनजर इलाहाबाद (Allahabad) में और कर्नाटक (Karnataka) के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही शुरू कर दिया गया है. साथ ही 202 रेलवे स्टेशनों पर योजना को लागू करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि योजना रेलवे स्टेशनों को सील करने की है. यह मुख्यत: प्रवेश बिंदुओं की पहचान करने और कितनों को बंद रखा जा सकता है यह निर्धारित करने के संबंध में है. कुछ इलाके हैं जिन्हें स्थायी सीमा दीवारें बनाकर बंद कर दिया जाएगा, अन्य पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती होगी और उसके बाद बचे बिंदुओं पर बंद हो सकने वाले गेट होंगे. यह भी पढ़ें- 'अगर बिल नहीं मिला तो आपका खाना मुफ्त', मार्च तक ट्रेनों में लिखें- पीयूष गोयल

कुमार ने कहा कि प्रत्येक प्रवेश बिंदु पर आकस्मिक सुरक्षा जांच होगी. बहरहाल, एयरपोर्ट के उलट यात्रियों को घंटों पहले आने की जरूरत नहीं होगी बल्कि प्रस्थान समय से केवल 15-20 मिनट पहले आना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सुरक्षा प्रक्रिया के चलते देरी न हो.

यात्रियों के लिए रेलवे ने लॉन्च किया 'रेल कुंभ सेवा एप'

प्रयागराज (इलाहाबाद) में आयोजित कुंभ मेले में आने वाले रेल यात्रियों की सहायता के लिए अखिल भारतीय स्तर पर मोबाइल पर यूटीएस एप लॉन्च किया गया है. यह एप कुंभ मेले में आने वालों को पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा प्रदान करेगा. साथ ही यह एप स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यानी पार्किंग स्थल, रिफ्रेशमेंट रूम, वेटिंग रूम, बुक स्टॉल, फूड प्लाजा, एटीएम, ट्रेन पूछताछ इत्यादि के बारे में जानकारी भी देगा. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने ‘रेल कुंभ सेवा' मेला एप-2019 नामक यह मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है.

भाषा इनपुट

Share Now

\