भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात, रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर जारी किया सुरक्षा अलर्ट

पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है.

रेलवे (Photo Credit-PTI)

पाकिस्तान (Pakistan) के साथ जारी तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट (Security Alert) जारी किया है. रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में चलने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने बताया, ‘‘सुरक्षा स्थिति को देखते हुए हमने सभी जोन के महाप्रबंधकों को एक अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर की सभी ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी होते हैं. हमने रेलवे से संबंधित विशिष्ट लक्ष्यों की भी पहचान की है और वहां सुरक्षा को बढ़ा दिया है.’ यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2: पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण लोकसभा चुनाव में होगी देरी? चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद भारत ने मंगलवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक कर के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया. फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं और बॉर्डर पर भी तनाव का माहौल है.

भाषा इनपुट

Share Now

\