रेलवे सुरक्षा बल ने भर्ती किए 10,500 जवान, 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

भारतीय रेल ने रेलवे सुरक्षा बल में 10,500 कर्मियों की भर्ती की है. इनमें से कांस्टेबल की 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पिछले साल मई में शुरू हुई थी और हाल ही में समाप्त हुई है. कुल 10,500 कर्मियों में 1,120 उप-निरीक्षक, 8,619 कांस्टेबल और 798 सहायक कर्मी पद पर भर्ती हुए हैं.

रेलवे सुरक्षा बल (Photo Credits: Twitter)

भारतीय रेल ने रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) में 10,500 कर्मियों की भर्ती की है. इनमें से कांस्टेबल की 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पिछले साल मई में शुरू हुई थी और हाल ही में समाप्त हुई है. कुल 10,500 कर्मियों में 1,120 उप-निरीक्षक, 8,619 कांस्टेबल और 798 सहायक कर्मी पद पर भर्ती हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ में महिला कांस्टेबल की संख्या महज 2.25 फीसदी है जिसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने महिलाओं को सशक्त करने और इस बल में उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलओं की भर्तियां करने को प्रमुखता दी.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने मनमाड स्टेशन पर ट्रेन से गिरे यात्री की बचाई जान, देखें वीडियो

केंद्रीय भर्ती समिति के अध्यक्ष अतुल पाठक ने पीटीआई-भाषा से शनिवार को कहा, ‘‘ आरपीएफ की सबसे बड़ी भर्ती में हमें 82 लाख से ज्यादा आवेदन मिले. इनमें से 14.25 लाख आवेदन उप निरीक्षक पद के लिए मिले जबकि इस पद के लिए सिर्फ 1,120 सीटें हैं. वहीं कांस्टेबल के लिए 59 लाख लोगों ने आवेदन दिया था. इसके अलावा सहायक पद के लिए नौ लाख आवेदन मिले थे.’’

मौजूदा समय में पाठक प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त हैं. उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षकों के कुल 1,120 पद पर 819 पुरुष और 301 महिलाओं की भर्ती हुई है. इसके अलावा 8,619 कांस्टेबल की भर्ती हुई जिनमें से 4,403 पुरुष और 4,216 महिलाएं हैं. सभी सफल उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा हो चुकी है और अभी उनका पुलिस सत्यापन चल रहा है.

Share Now

\