Indian Railways: रेलवे के उत्पादन में आई तेजी, नवंबर 2022 तक 614 इलेक्ट्रिक इंजनों का किया उत्पादन

अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे पूरी तेजी काम कर रहा है। रेलवे ने आंकड़े जारी कर ये बताया है की 2022-23 में रिकॉर्ड उत्पादन हासिल करने के लिए भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाइयां तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo: Wikimedia Commons)

अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे पूरी तेजी काम कर रहा है. रेलवे ने आंकड़े जारी कर ये बताया है की 2022-23 में रिकॉर्ड उत्पादन हासिल करने के लिए भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाइयां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. रेलवे के मुताबिक इस साल नवंबर 2022 तक 614 इलेक्ट्रिक इंजनों का उत्पादन किया गया.

रेलवे ने इस साल लोकोमोटिव उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 25.3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. भारतीय रेलवे उत्पादन इकाइयां यानी चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्‍स (सीएलडब्ल्यू), वाराणसी में बनारस लोकोमोटिव वर्क्‍स (बीएलडब्ल्यू), पटियाला में पटियाला लोकोमोटिव वर्क्‍स (पीएलडब्ल्यू) 2022-23 में रिकॉर्ड उत्पादन हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

वित्त वर्ष 2022-23 में 30 नवंबर तक 614 इलेक्ट्रिक इंजनों के उत्पादन के साथ, भारतीय रेलवे ने इसी अवधि के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 25.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल इसी अवधि में 490 इलेक्ट्रिक इंजन बनाए गए थे.

Share Now

\