कोविड टीकाकरण नीति को लेकर राहुल ने एक बार फिर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, "माइंड द गैप."

राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 3 जुलाई : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को एक बार फिर सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, "माइंड द गैप."

उन्होंने ट्वीट के साथ हैशटैग भी लगाया, जिसमें उन्होंने कहा, 'वेयर इज द वैक्सीन(वैक्सीन कहां है).' उन्होंने अपने दावों के समर्थन में संचयी टीकाकरण ट्रैकर का एक ग्राफिक्स भी संलग्न किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: यूपी में 5,805 युवाओं क सरकारी नौकरी का सपना हुआ साकार, मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्तिपत्र

इससे पहले शुक्रवार को, राहुल गांधी ने कहा था कि जुलाई आ गई है, लेकिन टीके नहीं आए हैं, भाजपा ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. कांग्रेस नेता कोविड टीकाकरण नीति को लेकर सरकार की आलोचना करते रहे हैं.

Share Now

\