सावरकर पर फंसी कांग्रेस, राहुल गांधी के बयान से नाराज उद्धव गुट ने विपक्षी दलों की मीटिंग में शामिल होने से किया इनकार
Sanjay Raut (ANI)

नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सावरकर पर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर सियासत गरमाई हुई है. संजय राउत ( Sanjay Raut) ने राहुल गांधी के मैं सावरकर नहीं हूं वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. संजय राउत ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिल्ली में आयोजित विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में जानें से इनकार कर दिया. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- सपने में भी वीर सावरकर नहीं हो सकते.

संजय राउत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे गुट ने आज मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, उन्हें सावरकर को घसीटने की जरूरत नहीं है. संजय राउत ने कहा कि वह गांधी हैं, लेकिन सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है. सावरकर हमारी प्रेरणा हैं. हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर हैं.

संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी के साथ आमने-सामने बात करेंगे. संजय राऊत ने कहा कि सावरकर ने जिस तरीके से देश के लिए काला पानी की सजा को स्वीकार की और 14 साल जेल में रहे. यह आसान बात नहीं है. हमें पता है क्योंकि हम भी जेल की सजा काट कर आए हैं. अब वह व्यक्ति जिंदा नहीं है. अपनी बात रखने के लिए ऐसे व्यक्ति के ऊपर इस तरीके से कीचड़ उछालेंगे तो राज्य की जनता आप को करारा जवाब दे सकती है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था तो उसपर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है और गांधी कभी माफी नहीं मांगते हैं.