जिस दिन भारत के युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ख़त्म हो जाएगी: राहुल गांधी
नई दिल्ली में युवा कांग्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, (फोटो: @RahulGandhi, Twitter)

जिस दिन भारत के युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ख़त्म हो जाएगी. ये बात किसी ओर नहीं बल्की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही है. भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन में युवाओं को संबोंधित करते हुए करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जिस दिन से युवा सच बोलने लगेंगे उसी दिन मोदी सरकार गिर जाएगी.

राहुल गांधी ने कहा, इनका लक्ष्य भारत के युवाओं की आवाज़ को दबाने का है। क्योंकि ये जानते है कि जिस दिन भारत के युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ख़त्म हो जाएगी. लोगों को बचाने गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद बाढ़ में फंस गए, सेना के हेलीकॉप्टर ने ऐसे किया रेस्क्यू

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि, देश का युवा बेरोजारी से दुखी है. पेगासस से दुखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुखी हैं. उन्होंने युवा कांग्रेस को संबोधिक करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस देश के युवाओं की आवाज बनें और उनके मुद्दों को उठाएं.

वहीं राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर के भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंन कहा, हारेगा वो हर बाज़ी जब निकलेंगे हम साथ में!

बता दें कि भारतीय युवा कांग्रेस ने तेल की बढ़ी कीमतों और पेगासस जासूसी के खिलाफ आज नई दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा करते हुए कहा था वे हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे लेकिन उन्होंने उल्टा लाखों करोड़ों युवाओं से ही उनका रोजगार छीन लिया.