Rahul Gandhi on Budget 2024: सहयोगियों को खुश करने की गई कोशिश, राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट को बताया- 'कुर्सी बचाओ बजट'

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया. मोदी सरकार के बजट को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर "कुर्सी बचाओ" बजट बताया है.

Credit -ANI

Rahul Gandhi on Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. मोदी सरकार के इस बजट को जहां सत्ता पक्ष तारीफ कर रहा है. वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार ने अपने सहयोगियों को इस बजट से खुश करने की कोशिश की है. मोदी सरकार के बजट को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सरकार के इस बजट को "कुर्सी बचाओ" बजट बताया है. राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट से अपने सहयोगियों को खुश करने की सिर्फ कोशिश की गई. लेकिन आम भारतीयों को इस बजट से कोई राहत नहीं दी गई है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस बजट को 'कॉपी और पेस्ट' बताया है. उन्होंने कहा कि कि ये बजट कांग्रेस के घोषणापत्र और पिछले बजट का कॉपी पेस्ट है. यह भी पढ़े: CM Yogi on Union Budget: ‘यह बजट आत्मनिर्भर और विकसित भारत का एक दस्तावेज है’, केंद्रीय बजट 2024-25 को लेकर बोले सीएम योगी

बजट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना:

खरगे ने भी सरकार को घेरा:

वहीं मोदी सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की तरक्की वाला नहीं, बल्कि ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट पेश किया है. उन्होंने यह दावा भी किया कि यह ‘नकलची बजट’ है जिसमें सरकार कांग्रेस के ‘न्याय’ के एजेंडे की ठीक तरह से नकल नहीं कर पाई है.

जानें अखिलेश यादव ने क्या कहा:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए की गई घोषणाओं को ‘सरकार बचाने’ का प्रयास करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों और नौजवानों के साथ पूरे देश की अनदेखी की है. वहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश का नौजवान आधी-अधूरी नहीं, बल्कि पक्की नौकरी चाहता है.

Share Now

\