प्रियंका गांधी को लेकर राहुल का एक और ऐलान, कहा- यूपी ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की भी दी जाएगी जिम्मेदारी
राहुल और प्रियंका गांधी ( फोटो क्रेडिट - ians twitter )

लखनऊ: प्रियंका गांधी (Priynka Gandhi) को पार्टी का महासचिव बनाए जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रियंका के बारे में एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तक की सीमित नहीं रहेंगी बल्कि उनकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्तर की होगी. राहुल ने कहा, महासचिव होने के चलते जिम्मेदारी राष्ट्रीय होती है. ऐसे में मैं जो जिम्मेदारी देता हूं, उसमें कामयाबी मिलने के बाद दूसरी जिम्मेदारी देता हूं. बता दें कि प्रियंका गांधी विदेश में थी जो वे भारत लौट आई है और जल्द ही वह अपनी संभालने वाली हैं

विदेश से वापस आने के बाद प्रियंका गांधी सोमवार को राहुल गांधी से उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर जाकर मुलाकात भी की. मीडिया को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि महागठबंधन में कोई फूट नहीं है. विपक्षी पार्टियां बेहद मजबूत स्थिति में है, फूट यदि पड़ी है तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पड़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को मोदी द्वारा महत्त्व नहीं दिए जाने से उनके पार्टी के नेता मोदी से नाराज है. यह भी पढ़े: कुंभ स्नान के बाद प्रियंका गांधी करेंगी अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी समेत बड़े बीजेपी नेता पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज के तरीके से खुश नहीं हैं इसलिए बीजेपी में तकरार है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम चाहे सत्ता में रहें या विपक्ष में. मेरा मानना है कि संस्थाओं में दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए और देश के संघीय ढांचे पर हमला नहीं होना चाहिए.