राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- कैमरे के लिए जीते हैं, हर चीज को बना देते हैं इवेंट
पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी का एक बयान आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगते हुए कहा है कि वे कैमरे के लिए जीते हैं. जहां पर भी वे जातें है वहां पर हर चीज को इवेंट बना देते हैं
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को राफेल सौदा और दूसरे अन्य मामलों पर कदम- कदम पर घेरने की कोशिश कर है. इस बीच पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक बयान आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगते हुए कहा है कि वे कैमरे के लिए जीते हैं. जहां पर भी वे जातें है वहां पर हर चीज को इवेंट बना देते हैं.
राहुल ने यह आरोप प्रयागराज में पीएम मोदी द्वारा पिछले दिनों सफाई कर्मचारियों के पांव धोने के संदर्भ में लगाया. राहुल गांधी इन सफाई कर्मियों से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए कहा है कि ‘नरेंद्र मोदी, कैमरे के लिए जीते हैं. कैमरा बंद होने के बाद, प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मचारियों की समस्या तक नहीं सुनी. इवेंट बनाया और निकल गए अगले इवेंट के लिए.’ यह भी पढ़े: Kumbh Mela 2019: पीएम मोदी ने प्रयागराज कुंभ में लगाई डुबकी, सफाई कर्मियों के धोए पैर, देखें Video
बता दें कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ में स्नान के लिए पीएम मोदी 24 फरवरी को पीएम मोदी वहां पर गए हुए थे. जहां पर उनहोंने 5 सफाई कर्मियों के पैर धोए और पोछे थे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उन्हें शॉल भेंट की थी. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि उनके जाने के बाद वे फिर से पुराने हालात में काम करने को विवश हैं.