राजीव गांधी पूण्यतिथि: भावुक होकर बोले राहुल- पिता ने मुझे प्यार और सम्मान करना सिखाया

राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत पालने वालों के लिए यह जेल होती है. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनका आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझे सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया."

राजीव गांधी पूण्यतिथि: भावुक होकर बोले राहुल- पिता ने मुझे प्यार और सम्मान करना सिखाया
(Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि पिता ने उन्हें सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया. राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत पालने वालों के लिए यह जेल होती है. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनका आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझे सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया."

राहुल ने राजीव गांधी ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, "राजीव गांधी, हम आपको प्यार करते रहेंगे और हमेशा के लिए हमारे दिलों में रखेंगे."

इससे पहले अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ राहुल ने वीरभूमि का दौरा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के नेताओं ने भी राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद रहे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रही हूं."

तमिलनाडु में 21 मई, 1991 को लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.

Share Now

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों को दी 30 मिनट देर से ऑफिस पहुंचने की छूट, प्राइवेट सेक्टर के लिए भी हो सकता है बदलाव

रूस से तेल खरीद पर NATO की धमकी को भारत का करारा जवाब- "ऊर्जा हमारी प्राथमिकता है"

Kal Ka Mausam, 18 July 2025: कल देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

कर्नाटक की इंजीनियरिंग स्टूडेंट को Rolls Royce में मिला 72 लाख रुपये का पैकेज; पढ़ें 20 साल की Rituparna KS की सफलता की कहानी

\