राहुल गांधी जम्मू में आइसक्रीम खाकर गर्मी कम करने के लिए आए हैं : भाजपा

भाजपा नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आइसक्रीम खाकर गर्मी कम करने के लिए यहां आए हैं.

Credit -ANI

श्रीनगर, 22 अगस्त : भाजपा नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आइसक्रीम खाकर गर्मी कम करने के लिए यहां आए हैं. निर्मल सिंह ने गुरुवार को बताया कि भाजपा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अलग-अलग बैठक कर रही है. गुरुवार को चुनाव प्रबंधन की बैठक होनी है, इसमें केंद्रीय नेता जी किशन रेड्डी, तरुण चुघ और राम माधव शामिल होंगे. मेनिफेस्टो कमेटी ने केंद्र को एक ड्राफ्ट भेजा था, जिसमें कुछ सुझाव आए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र को अब फाइनल ड्राफ्ट भेजने की तैयारी की जा रही है. पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुहर लगाएंगे.

भाजपा नेता निर्मल सिंह ने इस दौरान जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आइसक्रीम खाने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आइसक्रीम खाएं या जो मर्जी वो करें. वो शायद गर्मी कम करने के लिए जम्मू कश्मीर आए हैं. उन्होंने पहले भी जम्मू कश्मीर में गठबंधन किया था, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. दरअसल, जम्मू कश्मीर में चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पहुंचा है. इसी दौरान उन्होंने आईस्क्रीम की बात की. यह भी पढ़ें : Badlapur Sexual Abuse: ‘अगर स्कूल सुरक्षित नहीं हैं, तो शिक्षा के अधिकार का क्या मतलब?’ बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस और सरकार को लगाई फटकार

राहुल गांधी ने श्रीनगर में अपने संबोधन में मजाकिया अंदाज में कहा कि ''कल रात मैं और मल्लिकार्जुन खरगे खाना खाने गए थे, लेकिन खरगे वाजवान का मजा नहीं ले पाए, क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन तक नॉनवेज खाने से मना किया है. वाजवान खाने के बाद मैंने आईस्क्रीम पार्लर में आइसक्रीम खाई, जहां पर मैंने एक व्यक्ति से कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मोहब्बत करता हूं. ये रिश्ता बहुत पुराना है. ये दिल का रिश्ता है. कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में निडरता से काम किया है. जम्मू के लोग जिस डर से जीते हैं, हम उस डर को मिटाना चाहते हैं. जैसे ही हमें पता लगा कि चुनाव होने वाले हैं, हम सबसे पहले यहां आए. हम लोगों के ये मेसेज देना चाहते हैं कि आप हमारे लिए पहले हैं, राज्य छीनकर इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले यहां छाती फुलाकर आते थे, लेकिन अब यहां नहीं दिखते हैं. हमें मोहब्बत ने जिताया है. हम नफरत को मोहब्बत से हराएंगे. मैं लोकतंत्र की रक्षा पूरे देश में करता हूं, लेकिन मेरे लिए जम्मू और कश्मीर के लोगों के दिल के दर्द को मिटाना लक्ष्य है. जो आपको सहना पड़ता है, जिस डर में आप जीते हो, जो दुख आपको होता है उसे कांग्रेस पार्टी मिटाना चाहती है. हम नफरत को मोहब्बत से हराएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखते हुए होगा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी.

Share Now

\